सीवान : महादेवा ओपी थाने के पकड़ी बंगाली गांव में एक महिला ने पुलिस को सूचना देकर अपने शराबी पति को गिरफ्तार करवा दिया. यूपी क मऊ जनपद के रहनेवाली महिला लाडो देवी बुधवार को महिला थाने पहुंचीं औैर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी से शिकायत की कि उसका शराबी पति शराब पीकर रोज उसके साथ मारपीट करता है.
इसके बाद महिला थानाध्यक्ष महादेवा ओपी पुलिस के सहयोग से नशे की हालत में शराबी पति विकास राजभर को गिरफ्तार किया. महादेवा ओपी प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पति को कल जेल भेजा जायेगा.