मैरवा : मझौली चौक पर बुधवार को संध्या पांच बजे बोलेरो पर सवार बदमाशों ने एक युवक की अपहरण की कोशिश की़ वहीं, नाकाम रहने पर उसे हाॅकी से पीट कर घायल कर फरार हो गये़ घायल महाराजगंज के पिनरथु निवासी स्व़ गोरखयादव का पुत्र राजेश यादव किसी तरह भाग कर थाना पहुंचा. खून से लथपथ घायल को थाने की पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां वह इलाजरत है़ उसने बताया कि उसकी पारिवारिक दुश्मनी बहुत पहले से चल रही है.
इसमें वह अपने माता-पिता व अपने एक भाई को गंवा चुका है़ इसी मामले में चल रहे मुकदमे को उठाने का दबाव बनाया जा रहा है़ एक दिन पूर्व मैरवा पुलिस ने दरौंदा थाने के लोपर निवासी राहुल यादव को मैरवा के विजयीपुर से नशाखुरानी गिरोह का संचालन करने के आरोप में गिरफ्तार कर बुधवार को ही जेल भेजा है़, जो कि राजेश यादव की मां- बाप की हत्या में आरोपित है़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी अपहरण की घटना को राहुल की गिरफ्तारी से जोड़ कर देख रहे है़ं