हसनपुरा : हसनपुरा सीओ अजीत कुमार सिंह ने रविवार को फलदुधिया टोला सहुली गांव पहुंच कर सड़क हादसे में एक बालक की मौत के बाद मृतक के पिता पीड़ित श्रीभगवान यादव को आपदा विभाग के तहत चार लाख का चेक प्रदान किया. सिसवन-सीवान मुख्य पथ 89 पर शुक्रवार को हुसैनगंज थाने के फलदुधिया टोला सहुली में स्कूल पढ़ने जा रहे श्रीभगवान यादव का सात वर्षीय अनुज कुमार उर्फ नीरज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. सीओ श्री सिंह ने अन्य तीनों घायल रवि, अंशु और गौतम की स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कहा कि जांच प्रक्रिया के बाद घायल बच्चों का भी इलाज का खर्च दिया जायेगा.
शुक्रवार को स्कूल जा रहे चार बच्चों को एक मिनी ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया था. इससे अनुज की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी तथा अन्य तीन बच्चे घायल हो गये थे. वहीं रवि का इलाज पटना में चल रहा है. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राधाकांत पाठक, पूर्व मुखिया महेश साह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयराम यादव, पैक्स अध्यक्ष सुदामा यादव, राजेश कुमार पांडेय, रविशंकर यादव, भोला यादव, लक्खु यादव, सुभाष यादव, प्रेम यादव,भीम यादव तथा विक्रमा यादव आदि उपस्थित थे.