तैयारी नगर पर्षद व नगर पंचायत का चुनाव अगले वर्ष
Advertisement
आरक्षण रोस्टर तैयार कर अनुमोदन को पटना भेजा
तैयारी नगर पर्षद व नगर पंचायत का चुनाव अगले वर्ष सीवान : नगर पर्षद व नगर पंचायत के अगले वर्ष होने जा रहे चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तैयार कर पंचायती राज विभाग ने पटना भेज दिया है, जो अनुमोदित होकर जल्द ही आनेवाला है. इसके बाद उसे विभाग सार्वजनिक कर देगा. राज्य निर्वाचन आयोग […]
सीवान : नगर पर्षद व नगर पंचायत के अगले वर्ष होने जा रहे चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तैयार कर पंचायती राज विभाग ने पटना भेज दिया है, जो अनुमोदित होकर जल्द ही आनेवाला है. इसके बाद उसे विभाग सार्वजनिक कर देगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया था कि रोस्टर तैयार कर जल्द भेजें, ताकि जांच कर अंतिम रूप दिया जा सके. जांच होने के बाद पुन: सीवान आने पर उसे सार्वजनिक प्रकाशित किया जायेगा. चर्चा भी इसको लेकर शुरू हो गयी है.
लोग जोड़-घटाव में भी लग गये हैं. लोग अभी से ही चुनाव में भी जुट गये हैं. हर चौक चौराहे पर भी चर्चा भी शुरू हो गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कई वार्ड पार्षद अभी से दूसरे वार्ड में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सीवान जिले में सीवान नगर पर्षद, महाराजगंज व मैरवा नगर पंचायत के लिए चुनाव होने वाला है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड की जनसंख्या के अाधार पर इसे तैयार कर भेजा गया है. अनुमोदन मिलने के बाद ही अंतिम मुहर लग जायेगी उसी अाधार पर चुनाव कराया जायेगा. चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए दी गयी हैं और उसके बाद अन्य कोटि के लोगों को मिलेगा.
65 वार्डों के लिए होंगे चुनाव : 2017 में होने वाला नगरपालिका का चुनाव जिले में 65 वार्डों के लिए किया जाना है. इसमें सीवान, महाराजगंज व मैरवा शामिल हैं. जल्द ही लग रहा कि सूची के अनुमोदन के बाद विभाग चुनाव की तिथि भी जारी कर देगा. यह चुनाव सीवान में 38, मैरवा में 13 व महाराजगंज में 14 वार्ड के लिए होगा. चुनाव में आरक्षण जो विभाग द्वारा तय किया जा रहा है, उसमें एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग व अन्य कोटि के लिए किया गया है.
अनुमोदित होते ही शीघ्र होगा प्रकाशन
रोस्टर को अनुमोदन के लिए पटना विभाग को भेजा गया है जो जल्द ही आने की संभावना है. उसके बाद उसे प्रकाशित किया जायेगा.
बिंदा प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement