परेशानी जारी पुराने नोटों को बदलने को बदलने में हो रही दिक्कत
बड़हरिया : पांच सौ व हजार रुपये की नोटों की बंदी के बाद महिला उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नोटबंदी के बाद महिलाओं की लंबी कतारें बैंकों में देखी जा रही है. दरअसल इस परिक्षेत्र के लोग बढ़ी संख्या में खाड़ी देशों में रहते हैं व अपनी पत्नी के नाम पर बैंकों में खाता खोल रखा है. खासकर प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित केनरा बैंक में सर्वाधिक एनआरआइ खाते हैं.
लेकिन यहां भी महिलाओं को विशेष सुविधा नहीं मिल पाती हैं. बैंक की शाखा में इतनी भीड़ हो रही है कि महिलाओं को यहां भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को केनरा बैंक में झड़प के बाद बैंक खुलते ही पुलिसकर्मी मोरचा संभाल ले रहे हैं व ग्राहकों की सुविधा दिलाने के लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा है. बावजूद इसके सुबह से आये कई ग्राहकों को बैरंग वापस जाना पड़ रहा है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. एसबीआइ की शाखा में भी महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. इधर प्रखंड मुख्यालय के चार एटीएम में से कोई भी चालू नहीं हो पाया है.