प्रेसवार्ता करते सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल.
Advertisement
सड़कों का शीघ्र होगा कायाकल्प : सांसद
प्रेसवार्ता करते सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल. लकड़ीनबीगंज.सीवान : महाराजगंज के सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि एनएच 101 सड़क मलमलिया से महमदपुर व डुमरा – जामों सड़क जल्द कायाकल्प शुरू होगा. स्थानीय क्षेत्र की जनता का सपना शीघ्र पूरा होगा. जो इनकी यह मांग पूरी होने जा रही है. सांसद एक कार्यक्रम में शामिल […]
लकड़ीनबीगंज.सीवान : महाराजगंज के सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि एनएच 101 सड़क मलमलिया से महमदपुर व डुमरा – जामों सड़क जल्द कायाकल्प शुरू होगा. स्थानीय क्षेत्र की जनता का सपना शीघ्र पूरा होगा. जो इनकी यह मांग पूरी होने जा रही है. सांसद एक कार्यक्रम में शामिल होने प्रखंड के मुसेहरी गांव में आये थे. उन्होंने कहा कि आज जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चिय यात्रा निकाल रहे हैं, वह ढोकसला है. सूबे में आज विकास ठप हो गया है. हर तरफ अपराध की घटनाएं ही हो रही हैं. जिस पर सरकार रोक नहीं लगा पा रही है. केवल शराबबंदी पर ही लगी है. केंद्र सरकार ने 500 व 1000 के नोट बंद कर सही कदम उठाया है.
इससे कालाधन वापस होंगे और गरीबी व अमीरी समान हो जायेगी. इस दौरान सांसद ने लोगों की समस्या से भी अवगत हुए. साथ ही कहा कि उसका निराकरण किया जायेगा.
मौके पर त्रिभुवन राम, जर्नादन प्रसाद, परशुराम राम, रामायाण सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, पप्पू सिंह, त्रिलोकी सिंह, अखिलेश पांडे, शंभुनाथ सिंह, अखिलेश पांडे उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement