सिसवन : चार दिसंबर को आयोजित मेंहदार महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को मेंहदार पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार ने स्थानीय जन-प्रतिनिधियों व मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.
बैठक शुरू होते ही विधायक कविता सिंह व जदयू नेता अजय सिंह ने तिथि को ले कड़ा विरोध किया. नेता द्वय ने मेंहदार महोत्सव का आयोजन महाशिवरात्रि के दिन 25 फरवरी को आयोजित किये जाने की बात कही. वहीं दूसरी आरे तैयारी समिति से जुड़े अधिकारियों ने महाशिवरात्रि के दिन महोत्सव को आयोजित करने पर व्यावहारिक कठिनाइयों का हवाला दिया. हालांकि जिला पर्षद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह व मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने चार दिसंबर को ही महोत्सव आयोजित करने की बात कही. इधर विधायक व उनके पति महाशिवरात्रि को महोत्सव आयोजित करने पर अडिग रहे.
वहीं दूसरी ओर गतिराेधों पर विराम देते हुए डीएम श्री कुमार ने चार दिसंबर को ही महोत्सव आयोजित करने की बात कही. हालांकि उन्होंने विधायक की बात को सरकार के समक्ष पेश करने की बात कह बैठक को स्थगित कर दिया. इस मौके पर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव, एएसपी अरविंद्र कुमार गुप्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, एडीएम विधुभूषण चौधरी, सीओ रामेशवर सिंह, बीडीओ अभिषेक चंदन, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.