सीवान : सीवान जंकशन के समीप सोमवार की सुबह 15204 लखनऊ-बरौनी ट्रेन से गिर कर एक यात्री की मौत हो गयी. मृत यात्री हरिकिशुन गुप्ता (60) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के बांसगांव सरगठिया गांव का निवासी था. उसके साथ यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि सीवान जंकशन के समीप ट्रेन में अधिक भीड़ […]
सीवान : सीवान जंकशन के समीप सोमवार की सुबह 15204 लखनऊ-बरौनी ट्रेन से गिर कर एक यात्री की मौत हो गयी. मृत यात्री हरिकिशुन गुप्ता (60) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के बांसगांव सरगठिया गांव का निवासी था. उसके साथ यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि सीवान जंकशन के समीप ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण हरिकिशुन ट्रेन से गिर गया. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. हरिकिशुन अपने साथियों के साथ सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने जा रहा था.
जीआरपी ने लाश का पोस्टमार्टम कराया.
बाइक चपेट में आया किशोर, गंभीर: मैरवा. टेकनिया गांव के निकट सोमवार को बाइक के चपेट में आकर साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया़ जख्मी भटही के प्रभाकर तिवारी का पुत्र गौरव कुमार व उसका मित्र अनिकेत भारती को लोगों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां गौरव को गोरखपुर रेफर कर दिया गया़