प्राचार्य डाॅ अजय कुमार का पुतला दहन करते डीएवी के शिक्षकेतर कर्मी.
Advertisement
डीएवी के प्राचार्य का पुतला फूंका, पढ़ाई रही ठप
प्राचार्य डाॅ अजय कुमार का पुतला दहन करते डीएवी के शिक्षकेतर कर्मी. सीवान : पांच वर्षों से अवैतनिक काम कर रहे डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों ने शनिवार को प्राचार्य डाॅ अजय कुमार पंडित का महाविद्यालय के समक्ष पुतला दहन किया. 14 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये इन कर्मियों का आरोप था कि […]
सीवान : पांच वर्षों से अवैतनिक काम कर रहे डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों ने शनिवार को प्राचार्य डाॅ अजय कुमार पंडित का महाविद्यालय के समक्ष पुतला दहन किया. 14 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये इन कर्मियों का आरोप था कि वेतन भुगतान के संबंध में प्राचार्य द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे वेतन भुगतान में देरी हो रही है. पुतला दहन के वक्त कर्मियों ने प्राचार्य मुर्दाबाद के नारे लगाये. इधर, कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने व महाविद्यालय में तालाबंदी कर देने से शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से ठप हो गाया है.
कर्मियों का आरोप था कि प्राचार्य की प्रशासनिक अक्षमता के कारण ही यह नौबत खड़ी हुई है. वहीं दूसरी आेर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से जब इस मामले में संपर्क किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं, दूसरी ओर, प्राचार्य से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, तो वे रिसीव नहीं कर सके. पुतला दहन करनेवालों में अमृता कुमारी, अनुनय सिंह, रेखा कुमारी, ललित विजय सिंह, गोलू कुमार, सहित कई शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement