22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी व एलबीएम ने कहा, नोट बदलने के लिए न हों परेशान

सीवान : एसपी सौरभ कुमार साह व जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक रणजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से कहा कि जनता पुराने पांच सौ व एक हजार को नोटों को बदलने के लिए परेशान न हो. पदाधिकारियों ने बताया कि नये नोटों के आने में विलंब होने के कारण गुरुवार को बैंकों […]

सीवान : एसपी सौरभ कुमार साह व जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक रणजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से कहा कि जनता पुराने पांच सौ व एक हजार को नोटों को बदलने के लिए परेशान न हो. पदाधिकारियों ने बताया कि नये नोटों के आने में विलंब होने के कारण गुरुवार को बैंकों में सिर्फ पुराने नोटों को जमा किया गया है

.पहले से जिन बैंकों में छोटे नोट थे.उसे ग्राहकों को दिया गया.उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक में पांच प्रतिशत ही छोटे नोट होने के कारण परेशानी हुई है. गुरुवार की रात तक सभी बैंकों में नये नोट पहुंचा दिये जायेंगे. एसपी ने लोगों से अपील की कि शनिवार व रविवार को भी बैंक खुलेंगे. इस लिए इन दिनों का उपयोग करें.

लोगों को ट्रैफिक की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि सभी बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कई बैंकों के समीप स्टैटिक पदाधिकारियों को सशस्त्र बलों के साथ लगाया गया है. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. एसपी ने कहा कि अगर इस प्रकार के लोग दिखायी दें, तो पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दें. अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने कहा कि गुरुवार की रात में सभी एटीएम में नये नोटों को लोड कर दिया जायेगा.शुक्रवार से लोग नियमानुसार अपने खातों से पैसों की निकासी आसानी से कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर हमसे संपर्क करें.
क्या कहते हैं लोग
पत्नी के इलाज के लिए चिकित्सक के यहां जाने पर दवा पांच सौ रुपये के नोट होने पर नहीं मिली.दवा के अभाव में हालत चिंताजनक बनी हुई है. बैंक में रुपये बदलने के लिए सुबह से कतार में लगा हूं. शाम तक नंबर आने की उम्मीद है.
नसीम खान, छात्र
लड़की की शादी करीब है.बैंक में रुपये निकालने के लिए आयी हूं.रुपये निकालने की निर्धारित सीमा होने के चलते सभी सामान की खरीदारी समय से संभव नहीं है. बाजार से उधार सामान देने को दुकानदार भी तैयार नहीं हैं. रुपये निकालने के लिए सुबह से कतार में लगी हूं. पूरा दिन बैंक में ही गुजर जायेगा. शादी की तैयारी करना मुश्किल होगा.
गीता देवी,गृहिणी
घर से बाजार के लिए आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए सुबह की घर से निकला.अधिकतर पांच सौ रुपये के नोट होने के कारण दुकानों से खरीद नहीं हो सकी,तो बैंक में कतार में लग गया.नोट बदलने के इंतजार में चार घंटे से खड़ा हूं.अभी नंबर आने में एक घंटे का और वक्त लग सकता है.
फैजल खान
बहू को अस्पताल में भरती करा कर पांच सौ व एक सौ रुपये का नोट बदलने के लिए आयी हूं. प्रसव पीड़ा के बाद ऑपरेशन कराने के लिए डाॅक्टर ने पांच हजार रुपये की मांग की है. पांच सौ व एक हजार रुपये का नोट लेने से इनकार कर दिया. ऐसे में बैंक से रुपये बदल कर जाने के बाद ही डाॅक्टर ऑपरेशन करेंगे.
बुचिया देवी,गृहिणी
पांच सौ व एक हजार रुपये का नोट को बंद कर कालाधन रोकने की कोशिश सराहनीय है.लेकिन इसकी तैयारी करके इसकी घोषणा की जानी चाहिए थी.छोटे नोट पर्याप्त संख्या में बाजार से लेकर बैंकों में पूर्व से ही उपलब्ध नहीं हैं.बड़े नोट बंद कर तत्काल नये नोट न जारी किये जाने से लोगों को परेशानी हो रही है. जिससे विशेषकर मरीजों व वैवाहिक आयोजनों में जुटे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
डाॅ अनिल कुमार श्रीवास्तव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें