गजब गोद में नाबालिग बच्चों को देखने के लिए उमड़े लोग
Advertisement
तीन और पांच साल के बच्चे जमानत लेने पहुंचे कोर्ट
गजब गोद में नाबालिग बच्चों को देखने के लिए उमड़े लोग सीवान : थम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार के न्यायालय में चार नाबालिग बच्चों के साथ 10 आराेपित अपने अधिवक्ता के पास आत्मसमर्पण करने आये. आराेपितों के साथ गोद में तीन व पांच साल के चोरी व मारपीट के आरोपित बच्चों को देखने के […]
सीवान : थम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार के न्यायालय में चार नाबालिग बच्चों के साथ 10 आराेपित अपने अधिवक्ता के पास आत्मसमर्पण करने आये. आराेपितों के साथ गोद में तीन व पांच साल के चोरी व मारपीट के आरोपित बच्चों को देखने के लिए भीड़ उमड़ गयी. गोद में बच्चे समझ नहीं पा रहे थे कि लोग उन्हें क्यों देख रहे हैं.
मुदालह पक्ष के अधिवक्ता जुल्फिकार अली व गणेश राम ने बताया कि करीब एक साल पहले नौतन थाने के गंधरपा गांव के शिवजी राम ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कर मैरवा थाने के लंगड़पुरा निवासी नरेश राम, गुलाब राम, प्रमोद राम, नागेंद्र राम, शीला राम, राजकुमार (12), राहुल(11), कौशल राम (05) तथा पियूष राम (03) पर मारपीट कर कर बरातियों का सामान छीन कर शादी करने से इनकार करने का आरोप लगाया था.
कोर्ट द्वारा गवाही लेने के बाद सभी आराेपितों के खिलाफ भादवि की धारा 323 व 379 में संज्ञान 20 अगस्त, 2016 को लिया गया. सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट द्वारा सम्मन भेजा गया, तो सभी बुधवार को आये. उन्होंने बताया कि छह वयस्क लोगों को कोर्ट में हाजिर कराया गया. कोर्ट द्वारा सभी छह को जमानत दे दी गयी . उन्होंने बताया कि नाबालिग चार बच्चों के मामले में अलग से आवेदन दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement