सीवान : धवार को कलेक्ट्रेट के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आचरण प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंचे अधिक संख्या में छात्रों के पहुंचने से भीड़ अनियंत्रित हो गयी. इस दौरान हुई भगदड़ में करीब आधा दर्जन बेराेजगार युवक घायल हो गये तथा एक युवक का हाथ टूट गया.
घटना के बाद आक्रोशित युवकों ने प्रदर्शन कर पुलिस पर लाठीचार्ज कर घायल करने का आरोप लगाया. हालांकि इस घटना में घायल किसी युवक ने न तो सरकारी अस्पताल में इलाज कराया और न ही प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि लोग जिस समय की घटना बता रहे हैं, उस समय कोई वरीय पदाधिकारी था नहीं. इसलिए सही घटना की जानकारी नहीं हो सकी.
इस मामले की किसी वरीय पदाधिकारी से जांच करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि 13 तारीख को होनेवाली बहाली में युवकों को आचरण प्रमाण पत्र बनावने के लिए काफी संख्या में आये थे. आम दिनों में एक से दो दिनों में आचरण प्रमाणपत्र बन जाता है. गुरुवार से इसके लिए अतिरिक्त पदाधिकारियों को लगाया जायेगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
काफी संख्या में पहुंचे थे युवक, मची भगदड़