Advertisement
अर्घ और अजान का मिलन देख लोग हुए गद्गद
हुसैनगंज : प्रखंड के माहपुर खजरौनी गांव में रविवार को शाम का नजारा देख लोग फूले नहीं समा रहे थे़ यह नजारा था खजरौनी में आयोजित उर्स और छठ पूजा का था. जो एक साथ चल रहा था़ एक समय एक तरफ से जहां मुसलमान भाइयों को अल्लाह की इबादत करते देखा गया, वहीं दूसरी […]
हुसैनगंज : प्रखंड के माहपुर खजरौनी गांव में रविवार को शाम का नजारा देख लोग फूले नहीं समा रहे थे़ यह नजारा था खजरौनी में आयोजित उर्स और छठ पूजा का था. जो एक साथ चल रहा था़
एक समय एक तरफ से जहां मुसलमान भाइयों को अल्लाह की इबादत करते देखा गया, वहीं दूसरी तरफ हिंदू धर्म के लोगों को भगवान भास्कर की आराधना में लीन देखा गया़ वाण गंगा के किनारे आंदर-सीवान मुख्य मार्ग पर आयोजित इस आयोजन का नजारा जब लोग देख रहे थे, तो सभी लोग यही कह रहे थे कि काश यहां के लोगों की तरह सब इस बात को समझ पाते़ अजान और आरती का मिलाप हर जगह इसी तरह होता, तो दुनिया में कितना अमन होता़ यह गंगा-जमुनी तहजीब ही दुनिया का असली रूप है़ इसमें भगवान-अल्लाह दोनों एक साथ अलग अलग रूप में दिखायी दे रहे थे़ इस दौरान उर्स मेले में आसपास के क्षेत्र के हजारों लोगों ने अल्लाह की इबादत की व कई लोगों ने चादरपोशी की़ इस अवसर पर कव्वाली का भी आयोजन किया गया था़
वहीं खजरौनी पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा घाट पर छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था की गयी थी़, जिसमें अजय साह, जितेंद्र साह, शिक्षक अमर चौधरी सहित कई युवाओं ने अपनी अहम भागीदारी निभायी. इस अवसर पर स्थानीय लोक गायक वकील यादव ने अपने नये अलबम छठ में मोदी बम के गीतों से लोगों का मनोरंजन किया़ आंदर-सीवान रोड स्थित बी बेटर क्रियेटिव पब्लिक स्कूल के निदेशक संजीव सीवानी सहित उपस्थित प्रबुद्ध लोगों ने श्री यादव के गीत को सराहा तथा आशीर्वाद देते हुए हौसला अफजाई भी की़ इस दौरान स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारी पूजा काे संपन्न कराने के लिए हर छठ घाटों पर नजर बनाये हुए थे़
जिसमें खजरौनी में पुलिस पदाधिकारी इम्तेयाज अहमद अपने दल बल के साथ उर्स और छठ पूजा को स्थानीय मुखिया कलक्टर साह व ग्रामीणों के सहयोग से शांतिपूर्ण संपन्न कराया़ वही हुसैनगंज बाजार के समीप से गुजरने वाली दाहा नदी के तट पर लोगों की भीड़ काफी संख्या में उमड़ी रही. घाटों को लाइट व फूलों से सजाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement