बड़हरिया : थाना क्षेत्र के औराई गांव के दो युवकों के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में गुरुवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों संदिग्धों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया. इसके पूर्व अफवाहों के चलते तनाव फैलने की आशंका में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बाधित कर दी थी.
स्थिति सामान्य होने के बाद दूसरे दिन इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी. मालूम हो कि गुरुवार की दोपहर बाद व्हाट्सएप पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने की खबर आयी. इसकी जानकारी होते ही खुद डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने माहौल बिगाड़ने की इस कोशिश को नाकाम करते हुए तत्काल आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. दोनों अधिकारियों के संयुक्त आदेश के बाद जिले की इंटरनेट सेवा तत्काल प्रभाव से बाधित कर दी गयी,
जिससे तसवीर को सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोका जा सके. उधर तत्काल जांच तेज करते हुए देर शाम पुलिस इस कार्य में शामिल रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बड़हरिया अंचल के सीओ वकील प्रसाद व थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र की संयुक्त पहल से दोनों की गिरफ्तारी संभव हुई.
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि आरोपित औराई गांव के शिवजी साह का पुत्र मुकेश कुमार तथा बालकुंवर साह का पुत्र रामप्रवेश कुमार है. थाना कांड संख्या 225/16 में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.