सीवान : लंबित मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के विपरीत यहां पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े मामलों की विशेष अदालत में सुनवाई नहीं हो रही है. गुरुवार को निर्धारित सुनवाई की तिथि के बावजूद विशेष अदालत के जज की कुरसी खाली होने के कारण एक बार फिर सुनवाई की तिथि टल गयी. विशेष अदालत में पूर्व सांसद से जुड़े 31 मामलों की सुनवाई होनी थी. हाइकोर्ट के आदेश पर पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े मामलों की वर्ष 2006 से मंडल कारा में सुनवाई हो रही है.
इधर, पिछले तीन माह से विशेष अदालत में तैनात रहे चतुर्थ अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव के स्थानांतरण हो जाने के चलते सुनवाई ठप है. इस कारण मुदकमों की ढाई दर्जन से अधिक संख्या पर सुनवाई नहीं हो पा रही है. गुरुवार को भी सुनवाई की तिथि पहले से तय थी. लेकिन अब तक हाइकोर्ट द्वारा विशेष अदालत के लिए न्यायाधीश की तैनाती नहीं होने से एक बार फिर सुनवाई टल गयी.