22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं में हर्बल काॅस्मेटिक्स का बढ़ा क्रेज

बदलाव छठ को लेकर साइड इफेक्ट से बचने के लिए महिलाएं कर रही हैं हर्बल काॅस्मेटिक्स की मांग सीवान : अब महिलाएं रूप सज्जा को लेकर सजग दिख रही हैं. शृंगार दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है. महिलाएं छठ पर्व को लेकर साइड इफेक्ट से बचने के लिए हर्बल काॅस्मेटिक्स की मांग कर […]

बदलाव छठ को लेकर साइड इफेक्ट से बचने के लिए महिलाएं कर रही हैं हर्बल काॅस्मेटिक्स की मांग

सीवान : अब महिलाएं रूप सज्जा को लेकर सजग दिख रही हैं. शृंगार दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है. महिलाएं छठ पर्व को लेकर साइड इफेक्ट से बचने के लिए हर्बल काॅस्मेटिक्स की मांग कर रही हैं. दुकानों पर रोजाना सैकड़ों महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. हर कोई अपने-अपने अनुसार, सामान की खरीदारी कर रही है. चेहरे पर क्रीम का कोई साइड इफेक्ट नहीं हो, इसके लिए हर्बल काॅस्मेटिक्स की और उनका रुझान अधिक है. नया बाजार के जेनरल स्टोर के संचालक विजय कुमार, कमलेश कुमार बताते हैं कि इस बार हर्बल काॅस्मेटिक्स की मांग काफी है. हर कोइ इसी की मांग कर रहा है और बिक्री अच्छी हो रही है.
फिरोजाबाद की चूड़ियां व जयपुर की लहठी से सजेगी कलाई : इस बार भी शृंगार की दुकानों पर फिरोजाबाद की चूड़ियां व जयपुर की लहठी की काफी मांग है. यहां चूड़ियाें में प्यारी दुल्हन, रब ने बना दी जोड़ी आदि की काफी मांग है. इसके अलावा दीया बाती लहठी की भी मांग काफी है. इससे ही महिलाएं पर्व में अपनी कलाई सजायेंगी. अब जल्द ही लग्न भी शुरू हो, इसके लिए भी खरीदारी लोग कर ले रहे हैं. इसके अलावा बाजार में नेल पाॅलिश व लिपिस्टिक भी महिलाओं को काफी भा रहा है. लोग पर्पल व भूरे रंग की काफी डिमांड कर रहे हैं.
शृंगार दुकान पर खरीदारी करतीं महिलाएं.
कपड़ा खरीदते लोग.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी की धूम
बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की धूम हैं. महिलाओं को गोल्ड प्लेटेड, डायमंड, क्रिस्टल, जयपुरी स्टोन आदि काफी भा रही है. लोगों ने अभी से ही इसकी खरीदारी या भाड़े पर लेने के लिए बुकिंग करानी शुरू कर दी है. इसकी दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. क्योंकि हर महिलाएं छठ को घाट पर सज-धज कर जाने का मन बना चुकी हैं. साथ ही महिलाएं अन्य सामान की भी खरीदारी कर रही हैं.
छठ को लेकर दुकानों पर आये नयी वेराइटी के कपड़े
छठ को लेकर लोग बाजार पहुंच रहे हैं और कपड़ों की भी खरीदारी शुरू कर दी है. इससे दिन भर बाजार में भीड़ रह रही है. बाजार में पर्व नजदीक आते ही रौनक छा गयी है. कपड़ों की बिक्री काफी बढ़ गयी है. सभी दुकानों पर एक से बढ़ कर एक कपड़ा अाया हुआ है. महिलाओं व युवाओं के लिए नयी वेराइटी के कपड़े बाजार में उपलब्ध हैं. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों की दुकानें सज-धज गयी हैं. रोजाना कपड़ों की बिक्री हो रही है. सबसे अधिक साड़ी व छोटे बच्चों के कपड़े बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें