बड़हरिया : थाना क्षेत्र के सिसवां पूरब टोले के मो कलामुल के पुत्र अब्दुल्लाह (22) का शव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया. वहीं, बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवां व जामो थाना क्षेत्र के महल गांव के ग्रामीणों में तनाव बढ़ गया. हालांकि बड़हरिया व जामो थाने की पुलिस बड़ी संख्या में दोनों गांवों में मौजूद है. 26 अक्तूबर, को महल के लड़कों ने अब्दुल्लाह के साथ मारपीट की थी. इसमें जामो थाना क्षेत्र के महल गांव में पहुंचे अब्दुल्लाह के सिर पर वहां के लड़कों ने डंडे से प्रहार कर दिया था.
उसके बाद अब्दुल्लाह बेहोश हो गया था. परिजनों ने घायल को पीएचसी, बड़हरिया में इलाज कराया था. उसके बाद उसे गंभीर हालत में सीवान व सीवान से गोरखपुर रेफर कर दिया गया था. गोरखपुर से अब्दुल्लाह को लखनऊ रेफर किया गया था. लखनऊ के पीजीआइ में सोमवार की रात आठ बजे अब्दुल्लाह की मौत हो गयी. मंगलवार को अब्दुल्लाह का शव पहुंचते ही दोनों गांवों में तनाव बढ़ गया.