सीवान : शनिवार को शाम ढलते ही खरीदारी को सड़क पर लोग निकल पड़े, जिससे जाम की स्थिति बनी रही. नगर के जेपी चौक, दरबार रोड़, थाना रोड़ में शाम होते ही यातायात सामान्य गति से चल रहा था. पुलिस के जवान थाना मोड़ व बड़हरिया मोड़ पर यातायात को नियंत्रित करने में लगे थे. जेपी चौक,दरबार रोड़,थाना रोड़ में फुटपाथ पर लगे दुकान में सामान की खरीदारी में लगे हैं. लोगों ने शाम होने के बाद बाजार में दीया, प्रसाद के सामान सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी की. इधर, बाजार में हर तरफ गहमा-गहमी का माहौल दिख रहा था. सभी दुकानें खचाखच भरी थी.
BREAKING NEWS
शाम ढलते ही सड़क पर निकले लोग
सीवान : शनिवार को शाम ढलते ही खरीदारी को सड़क पर लोग निकल पड़े, जिससे जाम की स्थिति बनी रही. नगर के जेपी चौक, दरबार रोड़, थाना रोड़ में शाम होते ही यातायात सामान्य गति से चल रहा था. पुलिस के जवान थाना मोड़ व बड़हरिया मोड़ पर यातायात को नियंत्रित करने में लगे थे. […]
छोड़ेंगे अाकाशी पटाखे
जेपी चौक के समीप पटाखा दुकान के समीप गुजरने वाली सड़क पर कई बच्चे अपने माता व पिता को दुकान की ओर खींचते नजर आये. अभिभावक इस बार पटाखा खरीदने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन बच्चे पिता से बार-बार जिद कर रहे थे कि इस बार अाकाशी पटाखा खरीदिये. हम छोड़ेंगे.
मां कहती रही कि अच्छा फुलझड़ी ले लो, लेकिन बच्चा बोल रहा था कि इस बार हम केवल अाकाशी पटाखा छोड़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement