गोरेयाकोठी : प्रखंड के भिट्ठी गांव के समाजसेवी और शिक्षा प्रेमी केशव प्रसाद वर्मा का निधन हो गया. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है. उन्होंने भिट्ठी में रामाशीष प्रसाद वर्मा बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना 1982 में की. वे भिट्ठी के तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के भूमिदाता के रूप में विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्य थे.
इसके आलावा उन्होंने और कई शिक्षण संस्थाओं के स्थापना में सक्रिय भूमिका अदा की. निधन की खबर आते ही तपी प्रसाद उच्च विद्यालय, रामाशीष प्रसाद वर्मा बालिका उच्च विद्यालय, राजकिशोर मध्य विद्यालय, केशव ज्ञान वाटिका , गंगाधर वर्मा प्राथमिक विद्यालय सहित कई संस्थाओं में शोक सभा का आयोजन किया गया.