सीवान : द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार दुबे की अदालत में इंजीनियरिंग के छात्र मैनुद्दीन उ़र्फ लडडू हत्याकांड के मामले में सोमवार को सुनवाई हुई. सूचक के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने कोर्ट के समक्ष अपनी दलीलें पेश कीं. अधिवक्ता श्री राजन ने कोर्ट से कहा कि आरोपितों ने छात्र को साजिश के तहत घर से बुला कर हत्या कर दी.
मालूम हो कि मुफस्सिल थाने के विदुरती हाता गांव निवासी नसरुद्दीन के पुत्र मैनुद्दीन उर्फ लडडू की हत्या शहर के जेपी चौक के पास चाकू से गोद कर कर दी गयी थी. घटना 3 अगस्त, 2013 की देर शाम की थी. मैनुद्दीन सीवान इंजीनियरिंग काॅलेज के अंतिम वर्ष का छात्र था. मृतक के पिता के बयान पर टड़वा गांव के संजीत, विदुरती हाते के राजू यादव तथा कागजी मोहल्ला के राहुल व अभिषेक को पुलिस ने आरोपित किया गया था. चारों अभियुक्त मंडल कारा में बंद हैं. कोर्ट में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी.