सीवान. जिले के गोरेयाकोठी थाने के सिसईं गांव में महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ रहनेवाले पति व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया. पकड़े गया पति का नाम नारद शर्मा व उसकी प्रेमिका का नाम रीना देवी है. महिला थानध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि नारद शर्मा की पत्नी प्रेमी देवी ने एफआइआर दर्ज कर अपने पति नारद शर्मा पर दूसरी महिला रीना देवी के साथ रहने का आरोप लगाया था. इस कारण उसके दो छोटे बच्चों का पालन-पोषण नहीं हो पा रहा था.
उन्होंने बताया कि आराेपित नारद शर्मा व उसकी प्रेमिका रीना देवी को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया.शराबी पति को पत्नी ने पुलिस से पकड़वायासीवान. सराय ओपी थाने के मटुक छपरा गांव में महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई करने के आरोप में एक युवक को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवक का नाम उमेश तिवारी है. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि उमेश तिवारी की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस को सूचना दी कि उसका पति शराब के नशे में है. विरोध करने पर वह उसकी पिटाई कर रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो बोतल शराब के साथ उमेश तिवारी को गिरफ्तार किया. उसकी पत्नी ने बताया कि उसका पति कुछ दिन पूर्व ही बाहर से कमा कर लौटा है. घर में उसके दो छोटे बच्चे व विकलांग ससुर हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि उमेश तिवारी को जेल भेज दिया गया.