तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, पिपरा में बुधवार को एक छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के मामले में इसी विद्यालय के गिरफ्तार आरोपित शिक्षक मोहम्मद रजी अहमद को पुलिस ने गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया. बता दें कि उक्त घटना की प्राथमिकी पीड़िता की दादी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने एक नामजद दर्ज करते हुए विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद रजी अहमद को आरोपित किया गया था.
गिरफ्तार शिक्षक को भेजा गया जेल
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, पिपरा में बुधवार को एक छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के मामले में इसी विद्यालय के गिरफ्तार आरोपित शिक्षक मोहम्मद रजी अहमद को पुलिस ने गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया. बता दें कि उक्त […]
बता दें कि बुधवार को नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़ लिया था. इसके बाद जम कर धुनाई करते हुए विद्यालय परिसर में घंटों बंधक बनाया था. उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशितों को समझा-बुझा कर शांत कराते हुए उक्त बंधक बने शिक्षक को मुक्त करवा कर हिरासत में ले लिया और गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement