22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इप्टा के सदस्यों ने मनाया सांस्कृतिक प्रतिशोध दिवस

सीवान : भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा की सीवान इकाई के सदस्यों ने रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतिशोध दिवस मनाया. इप्टा के कलाकारों का आरोप है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान फासिस्टों ने कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने का काम किया. संघ के सचिव मो. इजहार […]

सीवान : भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा की सीवान इकाई के सदस्यों ने रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतिशोध दिवस मनाया. इप्टा के कलाकारों का आरोप है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान फासिस्टों ने कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने का काम किया. संघ के सचिव मो. इजहार ने कहा कि इप्टा एक राष्ट्रवादी संस्था है. यह संस्था सामाज के गरीबों, दलितों और उपेक्षित लोगों की आवाज को बुलंद करती है.
अध्यक्ष तप्ती वर्मा ने कहा कि 1939 में अकाल के दौरान इसकी स्थापना की गयी. नुक्कड़ नाटक व थियेटर के माध्यम से चंदा एकत्रित कर पीड़ितों की सेवा की गयी. डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक दौर में फासिस्ट रहे हैं तथा बुद्धिजीवी वर्ग हमेशा विरोध झेलते रहे हैं. इप्टा एक सांस्कृतिक संस्था है, जो अपने कार्यों द्वारा मानव तथा राष्ट्र की सेवा करती रहती है.
इसमें प्रत्येक समुदाय के व्यक्ति हैं. प्रो. इसरार आलम ने कहा कि सीवान जिले में राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में अपना झंडा कला के क्षेत्र में फहराया है. हम पूरे विश्व को एक घागे में पीरो कर चलते हैं. मौके पर पुष्पा मिश्रा, शिवम कुमार, कृति कुमारी, तन्या कुमारी, संदीप कुमार, जीत मोहन, संदीप कुमार, मुरली मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें