22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रति किमी छह करोड़ रुपये हो रहे खर्च

सराहनीय. 730 दिनों के अंदर 94.258 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य सीवान : छपरा से गोपालगंज तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर अब और सुगम होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-85 छपरा-सीवान-गोपालगंज के चल रहे निर्माण को अगले वर्ष के अंत तक पूरा कर लेना है. इससे तीन जिलों के 90 किलोमीटर का सफर और आसान हो […]

सराहनीय. 730 दिनों के अंदर 94.258 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य

सीवान : छपरा से गोपालगंज तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर अब और सुगम होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-85 छपरा-सीवान-गोपालगंज के चल रहे निर्माण को अगले वर्ष के अंत तक पूरा कर लेना है. इससे तीन जिलों के 90 किलोमीटर का सफर और आसान हो जायेगा. सड़क निर्माण शुरू होने के तकरीबन 11 माह बाद अब शिलान्यास की औपचारिकता पूरी होने जा रही है. इसका शिलान्यास कार्यक्रम छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में 17 अक्तूबर को होगा. निर्माणाधीन सड़क का सबसे बड़ा हिस्सा 37 किमी सीवान जिले में ही बनना है.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-85 छपरा-सीवान-गोपालगंज का निर्माण शुरू होगा गया है. इसका निर्माण 644.27 करोड़ की लागत से 94.258 किलोमीटर किया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दो लेन, वर्तमान रोड के मजबूतीकरण एवं उपमार्ग का निर्माण सहित इपीसी के तहत निर्माण कार्य किया जाना है. सड़क का निर्माण छपरा 35 किमी, सीवान 37 किमी, गोपालगंज 22.258 किमी निर्माण होगा. साथ ही बाइपास मार्ग का भी निर्माण चार स्थानों पर किया जा रहा है. सीवान के चाप ढाले के पास आरओबी का निर्माण शुरू हो चुका है. जर्जर हो चुके इस सड़क के निर्माण से अब सफर सुगम हो सकेगा.
आवागमन होगा सुगम, जल्द फर्राटे से गुजरेंगे वाहन : अब सीवान जिले के लोगों को सीवान, एकमा, दाउदपुर के रास्ते छपरा व पटना जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-85 छपरा-सीवान-गोपालगंज पर जल्द फर्राटे से वाहन गुजरेंगे. यातायात सुगम होने के कारण क्षेत्र के लोगों को सड़क मार्ग से छपरा व पटना स्थित तकनीकी संस्थानों में कम व्यय पर बेहतर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी. साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से पटना तक मरीजों को ले जाना और आसान होगा.
केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद की पहल पर शुरू हुआ कार्य : छपरा के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी व स्थानीय सांसद ओमप्रकाश यादव की पहल पर यह कार्य शुरू हुआ. इसको लेकर दोनों सांसदों ने विभाग को बराबर पत्र लिखा है. केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी के हवाले से उनके प्रतिनिधि धनंजय तिवारी ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में किया गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सांसद ओमप्रकाश यादव सहित अन्य लोग भाग लेंगे.
एनएच निर्माण शुरू होने के 11 माह बाद शिलान्यास की होगी औपचारिकता
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-85 छपरा-सीवान-गोपालगंज .
चार सड़क ऊपरि मार्ग सहित पुल पुलिया का
हो रहा निर्माण
परियोजना के तहत वर्तमान रोड का चौड़ीकरण सहित चार सड़क ऊपरी मार्ग, छोटे एवं बड़े पुल, पुलिया का निर्माण होगा. 179 पुलिया की मरम्मत एवं नवनिर्माण, 12 लघु पुल निर्माण होना है. निर्माण पूरा करने का 730 दिनों का लक्ष्य रखा गया है. कार्य पूरा करने की निर्धारित तिथि 06 दिसंबर, 2017 तक विभाग ने रखी है. इसके अलावा पचरुखी उपमार्ग , सीवान उपमार्ग , मीरगंज उपमार्ग , गोपालगंज उपमार्ग का निर्माण कार्य किया जाना है. रेलवे लाइन को क्राॅस करनेवाले स्थान पर सड़क ऊपरी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जहां पर वर्तमान सड़क में ज्याेमितीय त्रुटियां हैं, वहां सुधार किया जाना है. इस परियोजना के अंतर्गत दो पथकर वसूली केंद्र तथा बस एवं ट्रक विश्राम स्थल का भी निर्माण किया जाना है.
कार्य और महत्वपूर्ण विवरणी
संवेदक का नाम : जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड
परियोजना की लागत : 644.27 करोड़
निर्माण की अवधि : 730 दिन
कार्य पूरा करने की निर्धारित तिथि : 06.12.2017
परियोजना की लंबाई : 94.258 किलोमीटर
निर्माण: पचरुखी उपमार्ग, सीवान उपमार्ग, मीरगंज उपमार्ग, गोपालगंज उपमार्ग
सड़क ऊपरी मार्ग : रेलवे लाइन के ऊपर 04
प्रमुख एवं लघु पुल :12
पथकर वसूली केंद्र : 02
पुलिया मरम्मत एवं नवनिर्माण : 179

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें