सीवान : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार को शाम में श्यामपुर गांव के समीप सीवान-मैरवा मार्ग के सोना नदी से 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. युवक की लाश पुरी तरह सड़ गयी थी. पुलिस ने मृतक के पॉकेट से एक मोबाइल फोन को बरामद किया. पुलिस ने उस मोबाइल से फोन किया, तो वह मोबाइल हुसैनगंज थाने के हबीब नगर निवासी महेश यादव का निकला. महेश फिलहाल सीवान जेल में है.
जीरादेई पुलिस ने 09 अक्तूबर को सोना नदी के समीप से ही महेश यादव, प्रमोद व बृजेश को 945 बोतल शराब के साथ डीवीएम स्कूल की गाड़ी के साथ पकड़ा था. इस दौरान इन लोगों को चौथा साथी गोरख यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. ऐसी आशंका वयक्त की जा रही है कि बरामद लाश गोरख यादव की है.
वह अपने साथियों के साथ यूपी से शराब लेकर आ रहा था. संयोग से महेश का मोबाइल उसके पास हो. जब उसने पुलिस को देख कर सोना नदी में छलांग लगाया हो, इस दौरान चोट लगने से उसकी मौत हो गयी हो. मुफस्सिल थाने की पुलिस लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के प्रयास में जुटी है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन के आधार युवक की पहचान करने में जुटी है.
पॉकेट में जेल गये शराब के धंधेबाज महेश का था मोबाइल
पुलिस ने सोमवार की शाम में किया शव को बरामद