Advertisement
जावेद ने कोर्ट में किया सरेंडर
सीवान : कुख्यात जावेद ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच के दौरान जावेद का नाम सामने आने पर सीबीआइ को उसकी तलाश थी. हालांकि, अब तक जावेद को इस मामले में आरोपित नहीं बनाया गया है. जावेद को अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करने के […]
सीवान : कुख्यात जावेद ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच के दौरान जावेद का नाम सामने आने पर सीबीआइ को उसकी तलाश थी.
हालांकि, अब तक जावेद को इस मामले में आरोपित नहीं बनाया गया है. जावेद को अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करने के मामले में भी पुलिस तलाश रही थी. सीजेएम कोर्ट में सुबह अचानक शुक्ल टोली निवासी शकील मियां के पुत्र जावेद अली ने आत्मसमर्पण कर दिया.जावेद पर अपने चचेरे भाई बहारन अली पर कट्टे के बट से सिर पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. दो माह पूर्व की इस घटना में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. इस बीच पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि जावेद भी घटना में शामिल रहा है.
घटनास्थल के करीब ओवरब्रिज पर कुख्यात मो शमशीर कैफ उर्फ बंटी, घटना का साजिशकर्ता लड्डन मियां व जिम्मी के साथ हथियारों से लैस होकर जावेद भी मौजूद था. इसके बाद से ही सीबीआइ टीम उसकी तलाश कर रही थी. हालांकि, पुलिस ने अनुसंधान के दौरान नाम आने के बाद भी उसे आरोपित नहीं बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement