22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा को लेकर तैनात हुए मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर

डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से सुरक्षा पर रहेगी कड़ी नजर सीवान : दशहरा व मुहर्रम को लेकर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने विधि व्यवस्था बरकरार रखने के लिए कई दिशा निर्देश दिये हैं. इसके तहत असामाजिक व शरारती तत्वों पर नकेल कसने का आदेश दिया गया है. संवेदनशील स्थानों […]

डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से सुरक्षा पर रहेगी कड़ी नजर
सीवान : दशहरा व मुहर्रम को लेकर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने विधि व्यवस्था बरकरार रखने के लिए कई दिशा निर्देश दिये हैं. इसके तहत असामाजिक व शरारती तत्वों पर नकेल कसने का आदेश दिया गया है. संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता रखी जायेगी.
जिले में विभिन्न स्थानों पर रखी गयीं दुर्गा प्रतिमाओं के साथ ही मुहर्रम के लिए निकलनेवाले जुलूस को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारियों, गश्तीदल दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस बीच शुक्रवार को समाहरणालय में डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने शांति समिति की बैठक कर लोगों से दुर्गापूजा व मुहर्रम में शांति बनाये रखने की अपील की.
319 स्थानों पर रखी जा रही हैं प्रतिमाएं : जिले में प्रशासन के मुताबिक 319 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं रखी जा रही हैं. इनमें सदर अनुमंडल में 221 स्थान पर तथा महाराजगंज में 98 स्थानों पर पूजा हो रही है.
इन स्थानों के लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल व लाठी बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा मुहर्रम के अवसर सदर अनुमंडल क्षेत्र में 173 व महाराजगंज अनुमंडल के इलाके में 98 स्थानों से निकलनेवाले ताजिये के जुलूस को लेकर भी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं.
प्रशासन ने 13 अक्तूबर को की विसर्जन की अपील : विजयादशमी व मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें