महाराजगंज : शहर के भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर आने के क्रम में एक व्यक्ति के झोले से उचक्कों ने 30 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित व्यक्ति भगवानपुर थाना क्षेत्र के पड़ौली निवासी स्व. मंगल शर्मा का पुत्र शिव जी शर्मा है. उसने बताया कि मंगलवार को ग्यारह बजे बैंक से पैसा निकाल कर झोले में रख लिया.
विशेष काम के लिए अंचल के राजस्व कर्मचारी के पास आया. झोले में जमीन संबंधी कागज भी रखे थे. जब कागज निकलने के लिए झोले में देखा, तो कागज व एक दूसरे झोले में रखा रुपये गायब थे. उसने बताया कि उचक्कों ने झोला काट कर रुपये व कागज निकाल लिये थे. उचक्कों ने झोला को बैंक से पांच सौ मीटर की दूरी पर फेंक दिया था.