22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतेहपुर बाइपास चौक पर दिखेगा कोलकाता के काशी गंगा मंदिर का प्रतिरूप

श्रीनगर के मूर्तिकार कर रहे हैं मां की प्रतिमा का निर्माण सीवान : इस बार दशहरा में श्रद्धालुओं को शहर में कोलकाता के काशी दादा मंदिर के प्रतिरूप के दर्शन होंगे़ इसको लेकर फतेहपुर बाइपास चौक पर काशी दादा मंदिर का प्रति रूप बनाने में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आये कारगर जुट गये है़ं […]

श्रीनगर के मूर्तिकार कर रहे हैं मां की प्रतिमा का निर्माण

सीवान : इस बार दशहरा में श्रद्धालुओं को शहर में कोलकाता के काशी दादा मंदिर के प्रतिरूप के दर्शन होंगे़ इसको लेकर फतेहपुर बाइपास चौक पर काशी दादा मंदिर का प्रति रूप बनाने में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आये कारगर जुट गये है़ं पंडाल बनाने मे कारीगर नेयाज, दीपू, राकेश, उमेश दिन-रात जुट गये हैं. यहां 11 वर्षों से प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा सेवा समिति के द्वारा पूजा की जा रही है़ प्रतिमा, 10 फुट से ऊंची बनायी जा रही है, जो जिले के लिए आकर्षण का केंद्र होगा़ मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार श्रीनगर के बना रहे है़ं दुर्गा की मूर्ति के ऊपर से नाग देवता का नाग छत्र होगा, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगा़ पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार पूजा में लगभग चार लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है़ पंडाल व मूर्ति को सजाने के लिए विशेष तैयारी की गयी है़ सड़कों को भी विशेष लाइटिंग के जरिये आकर्षक बनाया जायेगा़ अभी से ही सभी सदस्य पूजा की तैयारी में जुट गये है़ं
सप्तमी से दशमी तक होगा विशेष प्रसाद का वितरण : पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी फतेहपुर चौक पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा़ साथ ही प्रत्येक दिन भंडारे का भी आयोजन किया गया है़ इसको लेकर समिति के लोग तैयारी में जुट गये है़ं
देवी-देवताओं की बन रही हैं मूर्तियां : पूजा समिति द्वारा बन रहे मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के अलावा अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा भी बनायी जा रही है. पूजा के दौरान पंडाल में स्थापित की जायेगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा़ इसमें आकर्षण का केंद्र नाग देवता का नाग छत्र रहेगा. इसमें मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, गणेश सहित अन्य देवताओं की प्रतिमा भी शामिल रहेगी़ साथ ही पंडाल की सजावट देवरिया के चौरसिया लाइट द्वारा की जायेगी.
कमेटी के सदस्यों की सूची
अध्यक्ष: मंटू सिंह
सदस्य : राजेंद्र शर्मा, सुनील, विनय, विजय, ऋषि, नारायण
मां की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र
पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है़ 60 फुट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है़ यहां का पंडाल आकर्षक का केंद्र होगा़ पूजा में लगभग चार लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है़ सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मां दुर्गा की प्रतिमा होगी़
मंटू सिंह, अध्यक्ष, मां दुर्गा सेवा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें