28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बरामद सामान व अपराधियों के साथ एसपी व छापेमारी दल के सदस्य. बसंतपुर : पुलिस को अंतरजिला लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने मे सफलता मिली है़ साथ ही बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा एनएच 101 पर 12 अगस्त की रात्रि लूटे गये लैपटाॅप को भी पुलिस ने बरामद कर लिया़ पकड़े गये लुटेरे […]

बरामद सामान व अपराधियों के साथ एसपी व छापेमारी दल के सदस्य.

बसंतपुर : पुलिस को अंतरजिला लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने मे सफलता मिली है़ साथ ही बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा एनएच 101 पर 12 अगस्त की रात्रि लूटे गये लैपटाॅप को भी पुलिस ने बरामद कर लिया़ पकड़े गये लुटेरे जीबी नगर थाने के चांचोपाली का अंकित कुमार सिंह, जलालपुर का पुष्पेंद्र कुमार व तरवारा उड़ियान टोले को ओंकार कुमार बताया जाता है़ तीनों अपराधियों को बसंतपुर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया़ बताते चलें कि 12 अगस्त की रात्रि तीन बाइकों सवार छह लुटेरे जामो थाने के डुमरा निवासी अरविंद कुमार व छोटू कुमार की बाइक रोक 50 हजार रुपये व लैपटॉप लूट लिये़
पीड़ित ने मामले में थाना कांड संख्या 169/16 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था़ अनुसंधान के दौरान मिली गुप्त सूचना पर महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुामर मिश्र, समेत कई थानों की पुलिस ने जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांचोपाली जलालपुर व तरवारा उडियानटोले में छापेमारी कर लूट के लैपटॉप के साथा तीनों को धर-दबोचा़ पूछताछ के क्रम में लुटेरों ने बताया कि लैपटॉप लूट के पहले उसी दिन गोपालगंज के माेहम्मदपुर में भी लूट कर बरदाश्त को अंजाम देने की बात स्वीकारी है़ साथ ही 26 अगस्त को भी सारण के खैरा में लूट व अन्य में संलिप्तता की बात स्वीकार किया. लुटेरों ने पुलिस को खैरा लूट के दौरान चांचोपाली के अंकित की पल्सर बाइक मौके पर ही छूट जाने व दूसरे दिन पल्सर की चोरी थाने के कन्हौली से हो जाने की प्राथमिकी बसंतपुर थाने में भी दर्ज की गयी. अनुसंघान के क्रम में लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा व मंगलवार को जेल भेज दिया़
थाना क्षेत्र से लूटी गया लैपटॉप बरामद
अपराधियों ने पूछताछ में लूट की कई घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता
भेजे गये जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें