28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिभ्रमण के लिए राजगीर गये छात्र-छात्राएं

गोरेयाकोठी : मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत प्रखंड के रा. म. विद्यालय, शेरपुर और दुधरा के छात्र-छात्राएं प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में परिभ्रमण के लिए राजगीर रवाना हुए. प्रधानाध्यापक शमशेर अली ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए परिभ्रमण बेहद जरूरी है. आज के समय में किताबी बातों के अलावा भी अन्य जानकारियां जरूरी […]

गोरेयाकोठी : मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत प्रखंड के रा. म. विद्यालय, शेरपुर और दुधरा के छात्र-छात्राएं प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में परिभ्रमण के लिए राजगीर रवाना हुए. प्रधानाध्यापक शमशेर अली ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए परिभ्रमण बेहद जरूरी है. आज के समय में किताबी बातों के अलावा भी अन्य जानकारियां जरूरी हैं और परिभ्रमण से बच्चों को अन्य कई जानकारियां दी जाती हैं. बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक राजेश पांडेय, शमशेर अली, वैद्यनाथ राय, सरिता कुमारी, नीलम कुमारी, अमित, विकास, गोलू, नीलू, पम्मी, अविनाश, प्रदीप, विपिन भी गये. छात्राें ने बताया कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि हम घूमने के लिए जा रहे हैं. मनोरंजन के साथ-साथ कुछ आवश्यक जानकारियां मिलेंगी, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है.

छात्रों का समय पर नहीं बन रहा आधार कार्ड : बड़हरिया. सरकारी विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं को मुफ्त में आधार कार्ड बनाने की नीयत से हाइ स्कूलों में कैंप लगाये गये हैं. इसी के तहत जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया में भी बुधवार से आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं, लेकिन आधार कार्ड बनाने वालों की लेटलतीफी के कारण छात्रों का समय पर आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है.
छात्र कार्ड बनवाने की प्रत्याशा में देर तक विद्यालय में बने रहते हैं. वहीं, आधार कार्ड बनानेवाले दोपहर के बाद पहुंच कर छात्रों से लेट होने का बहाना बना कर उन्हें घर भेज देते हैं. दसवीं कक्षा के छात्र एहसान अहमद,उज्ज्वल कुमार,शहजाद,विक्की कुमार,अनुरंजना आदि ने बताया कि कार्ड बनवाने की प्रत्याशा में कई दिनों लौटना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें