सीवान : वर्षों से जलजमाव से जूझ रहे आदर्श राजकीय वीएम मीडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं को अब परेशानी से मुक्ति मिलेगी. विद्यालय परिसर में मिट्टी भरने सहित अन्य कामों के लिए डीपीओ स्थापना ने राशि निर्गत कर दी है. इधर, डीपीओ स्थापना की इस पहल से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. बताते चलें कि जिले के पुराने व प्रतिष्ठित प्रारंभिक विद्यालयों में शुमार आदर्श राजकीय वीएम मीडिल स्कूल में जलजमाव से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
जलजमाव से छात्रों को सीजनल संक्रमण का खतरा भी बना रहता था. वहीं, दूसरी ओर शिक्षा विभाग का सबसे अहम स्थापना कार्यालय इसी विद्यालय में संचालित होने के कारण अक्सर विभाग के वरीय पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे विद्यालय सहित विभाग को जलजमाव को लेकर काफी फजीहत का सामना करना पड़ता था. इधर, इस संबंध में 23 दिसंबर, 2015 को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर डीपीओ स्थापना को भेजा गया था.
इस पर पहल करते हुए डीपीओ स्थापना राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने दो लाख 61 हजार 300 रुपये की स्वीकृत्ति प्रदान कर दी है. इस राशि से परिसर में मिट्टी भरने सहित वर्गों के फर्श की मरम्मत व रंग रोगन किया जायेगा. प्रधानाध्यापक फणिंद्र मोहन सिन्हा ने बताया कि मिट्टी भर दिये जाने से जहां जलजमाव से मुक्ति मिलेगी, वहीं संक्रमण नहीं फैलेगा. इधर, राशि निर्गत किये जाने से वीएसएस अध्यक्ष सह वार्ड कमिशनर किरण गुप्ता, सचिव बेबी देवी, शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, सरोज सिंह, जय गोविंद तिवारी, आशा आर्यानी सहित छात्रा प्रियंका कुमारी, ऋतुजा कुमारी, जायदा परवीन, नवनीत कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार ने बधाई दी है.