28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी

मुखिया ने दर्ज करायी एफआइआर गुठनी : प्रखंड के चिताखाल पंचायत के मुखिया हरिवंश रजक को कुछ लोगों ने पूरे परिवार सहित जाने से मारने की दी धमकी. मुखिया ने थाने में आवेदन दे कर एफआइआर दर्ज करायी है. मुखिया ने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार को लगभग 10 बजे उनके दरवाजे पर […]

मुखिया ने दर्ज करायी एफआइआर

गुठनी : प्रखंड के चिताखाल पंचायत के मुखिया हरिवंश रजक को कुछ लोगों ने पूरे परिवार सहित जाने से मारने की दी धमकी. मुखिया ने थाने में आवेदन दे कर एफआइआर दर्ज करायी है. मुखिया ने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार को लगभग 10 बजे उनके दरवाजे पर दमोदरा निवासी स्व. वृंदानाथ मिश्रा के पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा आये और बताया कि केनरा बैंक में उनके माता जी के नाम कुछ राशि जमा है और माता जी की मृत्यु हो गयी है.
उस पैसे को निकालने के लिए बैंक द्वारा दिये हुए फाॅर्म पर हस्ताक्षर कर दीजिए. जब मुखिया जी ने फाॅर्म पढ़ कर कहा कि आप तीन भाई हैं. आप तीनों भाई मेरे सामने इस पर दस्तखत कर दीजिए और इसमें एक वसीयतनामा लगा दीजिए, फिर मैं हस्ताक्षर किये देता हू. इतने में वे जोर जबरदस्ती करने लगे. जब मुखिया हरिवंश रजक ने हस्ताक्षर नहीं किये, तो वे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दे चले गये.
फिर इसी संदर्भ में कृष्णा मिश्रा के तीसरे भाई का मुखिया के नंबर पर विदेश से फोन आया और वे भी हस्ताक्षर नहीं करने पर पूरे परिवार सहित मुखिया को जान से मारने की धमकी फोन पर दी. वहीं, दूसरे नंबर के भाई अशोक मिश्रा, जो चेन्नई में रहते हैं, उनका कहना है कि उनके दोनों भाई गलत कर रहे हैं. जब तक तीनों उपस्थित नहीं रहेंगे, तब तक यदि मुखिया ने फाॅर्म पर हस्ताक्षर किये, तो हम उनको भी फंसा देंगे. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिला है मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें