दरौली : दशहरा व मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सीओ संजीव कुमार व बीडीओ चंदन कुमार की देखरेख में आयोजित इस बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे़ इसमें उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया कि दोनों पर्व साथ-साथ हैं,
इसलिए अाप सभी लोग मिल-जुल कर त्यौहारों का आनंद लें व शांति बनाये रखे़ं साथ ही सभी पूजा समिति व जुलूस आयोजकों को निर्देश दिया गया कि जुलूस निकालने के लिये लाइसेंस आवश्यक है. इस दौरान प्रमुख बच्चा प्रसाद, मुखिया लालबहादुर, मुकेश तिवारी, दयाशंकर सिंह, अनिल ओझा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.