सीवान : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियेशन के पांचवें वार्षिकोत्सव के मौके पर रविवार को शहर स्थित टाउन हाल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
इकाई सीवान के सचिव शिवजी प्रसाद ने बताया कि इस मौके पर जिले के 172 निजी विद्यालयों के शिक्षकों व निदेशकों को सम्मानित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. शमाएल अहमद उपस्थित रहेंगे. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा के साथ-साथ डीपीओ एसएसए राज कुमार शामिल होंगे. सचिव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ग्यारह बजे होगी. उन्होंने कार्यक्रम में अधिक-अधिक संचालकों के भाग लेने की अपील की है.