सीवान : राजीव रोशन हत्याकांड समेत 31 मुकदमों में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने गुरुवार को कोर्ट में अपनी हाजिरी लगायी. इन सभी मामलों में पूर्व सांसद जमानत पर हैं. लंबे समय तक जेल में बंद रहने के दौरान इन सभी मामलों में जेल में गठित विशेष न्यायालय में ही सुनवाई चल रही थी. कोर्ट में आने पर उनके समर्थक भी काफी संख्या में यहां बने रहे. इसके चलते कैंपस में गहमागहमी बनी रही.
इस दौरान निर्धारित कानूनी प्रक्रिया के तहत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने अपने अधिवक्ता अभय कुमार राजन के माध्यम से सभी मुकदमों में हाजिरी लगायी. विशेष अदालत का कार्य देख रहे प्रभारी चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. एजाजुद्दीन व प्रभारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार की अदालत में हाजिरी लगायी गयी. पूर्व सांसद के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2010 से जेल में बनी विशेष अदालत में मुकदमों की सुनवाई करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद से लगातार मंडल कारा में ही मुकदमे की कार्रवाई चल रही थी. जेल से बाहर आने के बाद जमानत के दौरान जारी आदेश के तहत अब यहीं हाजिरी लगानी होगी.