सीवान : लगातार बढ़ रहे बिजली बकायेदारों के बोझ को कम करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है. प्रथम चरण में वैसे बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काटा जायेगा, जिनका बकाया 10 हजार से अधिक है. वहीं, दूसरे चरण में इससे कम बकायावालों का कनेक्शन काटा जायेगा. कार्यपालक विद्युत अभियंता मनोज कुमार रजक ने बताया कि विभाग इस पर तेजी से अमल कर रहा है.
उन्होंने बताया कि बिजली बिल बकायेदारों की संख्या अधिक होने से इसका प्रतिकूल असर राजस्व पर पड़ रहा है. इससे विभाग को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में अधिक बिल वाले बकायेदारों की संख्या ज्यादा है. इसलिए सबसे पहले शहरी क्षेत्रों से ही बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इधर, कनीय विद्युत अभियंता आदर्श कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में इस माह 538 बकायेदारो का कनेक्शन काटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,
जिनका बकाया 10 हजार से अधिक है. उन्होंने बताया कि अब तक 155 बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा चुका है. कनीय अभियंता श्री कुमार ने बताया कि 20 सितंबर को बबुनिया रोड निवासी मासूमा खातून, साजिद खान, पुरानी किला निवासी शमशुल होदा, मो. अली अनवर अंसारी, सगीर मोहम्मद, आफताब आलम, नसरिमा बानो, अब्दुल रउफ, आफताब अंसारी व हजरत अली का कनेक्शन काटा गया.