सीवान : वक्फ की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए वार्ड पार्षद ने जिला पदाधिकारी से गुहार लगायी है. जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन में वार्ड पार्षद इंतिखाब अहमद ने कहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना की सीवान में बहुत जमीन है. इसकी जालसाजों द्वारा जाली कागजात तैयार कर वक्फ के जमीन की खरीद फरोख्त की जा रही है
. इससे आये दिन विवाद भी पैदा हो रहे हैं. ऐसे मामलों पर रोक लगाना जरूरी है. वार्ड पार्षद श्री इंतिखाब ने कहा है कि भविष्य में ऐसे विवाद से बचने के लिए जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्ति को निबंधन कार्यालय के कंप्यूटर में खाता-खेसरा सहित दर्ज कर दिया जाये, ताकि खरीद-फरोख्त के समय इसकी जानकारी निबंधन विभाग को हो सके. वार्ड पार्षद श्री इंतिखाब ने जिला पदाधिकारी से अपील करते हुए निबंधन कार्यालय को निर्देशित करने का आग्रह किया है कि वक्फ की किसी भी संपत्ति की खरीद-फरोख्त के समय उसकी तहकीकात ठीक ढंग से कर ली जाये, ताकि भविष्य में किसी भी समस्या से बचा जा सके.