प्रसव के दौरान शिशु की मौत पर हंगामा
Advertisement
जबरन शराब पिलाने का है आरोप
प्रसव के दौरान शिशु की मौत पर हंगामा पचरुखी : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के दौरान मृत शिशु की मौत पर परिजनों ने स्टाफ की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसको लेकर लोगों ने थाने में भी शिकायत की. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों व पीड़ित पक्ष के बीच समझौते के तहत विवाद […]
पचरुखी : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के दौरान मृत शिशु की मौत पर परिजनों ने स्टाफ की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसको लेकर लोगों ने थाने में भी शिकायत की. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों व पीड़ित पक्ष के बीच समझौते के तहत विवाद समाप्त हुआ.
मालूम हो कि हसनपुरा थाने के जलालपुर निवासी अमृत भगत की पत्नी शुभावती कुमारी प्रसूता अवस्था में अपने मायके पचरुखी थाने के हरपुर आयी हुई थीं. प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने शुभावती को सोमवार की दोपहर 12 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पचरुखी में भरती कराया. वहां मध्य रात 2.45 बजे शुभावती ने एक मृत शिशु को जन्म दिया. यह देख परिजनों ने अचानक ड्यूटी पर रही स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत का आरोप लगाते हंगामा शुरू कर दिया.
उनके हंगामे के चलते कुछ देर के लिए कर्मियों व परिजनों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. समझा-बुझा कर स्वास्थ्यकर्मियों ने मामले को शांत कराया. लेकिन, यह शिकायत लेकर परिजन थाना पर पहुंच गये तथा स्टाफ नर्स पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाने लगे. घंटों परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच चली वार्ता के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिशु का वजन बहुत कम था. अगर स्टाफ की कमी से मौत हुई होगी, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी. आखिरकार, अंत में दोनों पक्षों में समझौते के बाद विवाद समाप्त हो गया.
थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने पहले आवेदन दिया था, लेकिन बाद में शिकायत वापस ले ली.
थाने में परिजनों ने पहले दिया आवेदन, फिर समझौता के बाद टला विवाद
चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा, शिशु का था कम वजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement