19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा व भाकपा माले के जनाधार से सीधा संवाद करेंगे मो. शहाबुद्दीन

पत्रकारों से वार्ता करते पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन सीवान : 13 वर्ष तक जेल की सलाखों के पीछे रहे पूर्व सांसद व राजद नेता मो. शहाबुद्दीन बाहर आते ही अपने संगठन को मजबूत बनाने में जुट गये हैं. मंगलवार को शहर के व्हाइट हाउस भवन में स्थित जिला कार्यालय में पार्टी की बैठक के बाद […]

पत्रकारों से वार्ता करते पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन

सीवान : 13 वर्ष तक जेल की सलाखों के पीछे रहे पूर्व सांसद व राजद नेता मो. शहाबुद्दीन बाहर आते ही अपने संगठन को मजबूत बनाने में जुट गये हैं. मंगलवार को शहर के व्हाइट हाउस भवन में स्थित जिला कार्यालय में पार्टी की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब भाजपा व भाकपा माले की विचारधारा से जुड़े लोगों से भी सीधा संवाद किया जायेगा. संगठन निर्माण के लिए पंचायत स्तर तक पहल जारी रहेगी. पूर्व सांसद ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बहुत बदलाव आया है. कोचिंग संस्थानों की बड़ी संख्या व इसमें आते-जाते छात्रों को देख अच्छा लगता है.
विकास पुरुष के रूप में कार्यकर्ताओं के बीच पहचान के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज समेत शिक्षण संस्थाओं के लिए हमने पहल की. प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के साथ ही खेलकूद के लिए माहौल पैदा करने की कोशिश की. पिछले 13 वर्षों में बदलाव आया है. सड़कें बेहतर हैं. विकास कार्यों के मामले में संतोषप्रद स्थिति के सवालों के जवाब में पूर्व सांसद ने कहा कि अमेरिकियों से भी विकास कार्यों के बारे में पूछेंगे, तो वे पूर्ण संतुष्ट नजर नहीं आयेंगे.
पार्टी संगठन को लेकर बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन निर्माण की प्रक्रिया गांवों तक होगी. प्रखंडस्तरीय बैठक गांवों में आयोजित होगी. श्रीनगर के उड़ी में आतंकी हमले पर अफसोस जताते हुए कहा कि भाजपा के सीधे हमला करने की दलीलों से सहमत नहीं हूं. लेकिन, मेरा मानना है कि कड़े कदम उठाये जाने चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें