पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी का सामान बरामद
Advertisement
विधवा के हत्या मामले में गांव का ही निकला हत्यारा
पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी का सामान बरामद चोरी की नीयत से घुसे थे अपराधी, महिला द्वारा पहचान करने के बाद की हत्या सीवान : हुसैनगंज थाने के हुसैनगंज गांव में विधवा की गला दबा कर हुई हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे अंदर अपराधियों की पहचान कर जेल भेज […]
चोरी की नीयत से घुसे थे अपराधी, महिला द्वारा पहचान करने के बाद की हत्या
सीवान : हुसैनगंज थाने के हुसैनगंज गांव में विधवा की गला दबा कर हुई हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे अंदर अपराधियों की पहचान कर जेल भेज दिया. इसमें हत्यारा गांव का ही युवक निकला. इसके साथ दो अन्य युवक भी शामिल थे. ये सभी अपराधी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे और चोरी के दौरान महिला ने पहचान कर ली,
तो गला दबा कर हत्या कर दी और चोरी कर सामान लेते गये. एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हुसैनगंज चट्टी के विश्वनाथ साह के पत्नी सिया देवी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद टीम ने संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर ली. इनमें हुसैनगंज गांव के ही कमलेश साह, नगर थाने के शुक्लटोली के सोनी मियां व आंदर थाने के चकरी के सूरज साह शामिल हैं. गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया है कि वे चोरी की नीयत से घर में घुसे थे. महिला द्वारा जब हमलोगों को पहचान ली गयी, तो गला दबा कर हत्या कर दी.
इस दौरान पुलिस ने सूरज साह के घर से जेवर एक जोड़ा झुमका, एक जोड़ा टॉप्स, अंगूठी दो, चांदी का डरकस एक, पायल एक जोड़ा, तीन पीस सिकड़ी, बिच्छिया, चांदी का लॉकेट सहित नगद 18 सौ रुपये बरामद किये. तीन मोबाइल व एक बाइक भी बरामद की गयी. एएसपी ने बताया कि 72 घंटे के अंदर आरोप पत्र समर्पित करते हुए कांड का त्वरित विचारण करवाया जायेगा. इस दौरान टीम में थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद, पुअनि रामप्रवेश उराव शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement