22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ी में जवानों पर हमले के बाद लोगों में फूटा आक्रोश

जेपी चौक पर नवाज शरीफ का फूंका गया पुतला सीवान : जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना के मुख्यालय पर आतंकी हमले के दौरान 18 जवानों की शहादत के बाद जनाक्रोश पनप गया है. देश के कोने कोने से इस घटना के खिलाफ आम जनता की आवाज तेज होने लगी है और लोग अब […]

जेपी चौक पर नवाज शरीफ का फूंका गया पुतला

सीवान : जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना के मुख्यालय पर आतंकी हमले के दौरान 18 जवानों की शहादत के बाद जनाक्रोश पनप गया है. देश के कोने कोने से इस घटना के खिलाफ आम जनता की आवाज तेज होने लगी है और लोग अब पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की मांग कर रहे हैं. देश के अन्य हिस्सो की तरह सीवान में भी इस घटना के बाद जनता सड़क पर उतरी. सोमवार को दर्जनों की संख्या में युवाओं ने शहर में मार्च निकाल कर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सख्त कदम उठाने की मांग की.
युवाओं ने जेपी चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका तथा पाकिस्तान के झंडे जलाये. इस दौरान युवा नेता अनिल सिंह पटेल ने कहा कि देश का हर युवा देश पर कुरबान होने को तैयार है. हम सीमा पर दुश्मन से लड़कर शहीद हो सकते हैं, लेकिन रोज रोज इस तरह से बेवजह जवानों की शहादत बरदाश्त नहीं की जा सकती है. अब निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है. वहीं युवा नेता शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि एक सिर के बदले पाकिस्तान के दस सैनिकों का सिर काटने का समय आ गया है. भारत दुनिया का मजबूत देश है और अब इसे दिखाने की जरूरत भी है. प्रदर्शन करनेवालो में सूरज कुमार गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित कई युवा शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें