सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच सीबीआइ द्वारा शुरू किये जाने के चलते चार माह बाद यह घटना फिर चर्चा में है. घटनास्थल के सामने लगी दो दुकानों के सीसीटीवी में घटना की वीडियो कैद होने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन की थी. लेकिन, फुटेज के साथ जांच में छेड़छाड़ की बात सामने आने पर इस दिशा में पुलिस की कार्रवाई ठप हो गयी. एक बार फिर सीबीआइ के जिम्मे जांच की कार्रवाई शुरू होने के बाद अब चर्चा है कि एक बार फिर यह फुटेज की तहकीकात कर सकता है.
शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर फलमंडी के समीप बाइक से जा रहे पत्रकार राजदेव रंजन की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. महादेवा ओपी के हकाम निवासी राजदेव की हत्या में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू की. 13 मई की इस घटना में जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि घटनास्थल के सामने व एक स्टेशन रोड की दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ था. इसमें प्रसाद इंटरप्राइजेज नाम की केशव प्रसाद के छड़ सीमेंट की दुकान व दूसरी दुकान अमरूल हक की मेट्रो साड़ी सेंटर की थी.