23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटीएफ की चौकसी को दी गयी चुनौती

एसटीएफ के जवान लगातार शहर समेत ग्रामीण हिस्सों में भी कर रहे हैं फ्लैग मार्च सीवान : जिले में काफी संख्या में एसटीएफ की तैनाती कर लोगों को अपराधियों से किसी भी तरह के खौफ से दूर रहने का संदेश देने की प्रशासनिक कोशिश को दो संगीन वारदातों से गहरा धक्का लगा है. अपराधियों ने […]

एसटीएफ के जवान लगातार शहर समेत ग्रामीण हिस्सों में भी कर रहे हैं फ्लैग मार्च

सीवान : जिले में काफी संख्या में एसटीएफ की तैनाती कर लोगों को अपराधियों से किसी भी तरह के खौफ से दूर रहने का संदेश देने की प्रशासनिक कोशिश को दो संगीन वारदातों से गहरा धक्का लगा है. अपराधियों ने कैश वैन कर्मी की हत्या कर पांच लाख रुपये को दिनदहाड़े लूटा. इस घटना को पुलिस सुलझाती, उसके पहले ही वारदात के तीसरे दिन एक बार फिर बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. लोगों का कहना है कि दोनों वारदात भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन, दिनदहाड़े संगीन जुर्म को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस व एसटीएफ की चौकसी को धता दिखलाने का अवश्य काम किया है.
हत्या व लूट की घटनाओं के पिछले कुछ दिनों से थम जाने से पुलिस राहत की सांस ले रही थी, हालांकि अचानक बदले हुए परिवेश में प्रशासन की नजर में लोगों में दहशत व खौफ बढ़ने की बात सामने आयी है. इसे देखते हुए पूर्व से जिले में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या अचानक बढ़ा दी गयी. इसके साथ ही एसटीएफ के जवान भी कैंप करने लगे हैं. एसटीएफ के जवान लगातार शहर समेत ग्रामीण हिस्सों में भी फ्लैग मार्च कर रहे हैं, जिससे लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा किया जा सके. इसके विपरीत अपराधियों ने तीन दिनों में दो घटनाओं को अंजाम देकर प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़ा कर दिया है.
केस वन :-
जीरादेई में हत्या कर पांच लाख की लूट
दिनांक :17 सितंबर, समय : दोपहर बारह बजे
स्थान-जीरादेई मोड़ से आगे हनुमानगंज रोड पर
बाइक से एटीएम में रुपये डालने जा रहे रायटर सेल्फ गार्ड कंपनी के कर्मचारी की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. साथ ही उसके पास झोले में रखे पांच लाख रुपये भी लूट ले गये. घटना का शिकार हुआ अभिषेक शुक्ल दरौंदा थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव का रहनेवाला था. अपराधियों ने जब घटना को अंजाम दिया, उस समय बाइक पर अभिषेक के साथ उसका कर्मी मनीष कुमार भी था. उसके पास बैग में नौ लाख रुपये थे. इस घटना में एसपी सौरभ कुमार साह ने पुलिस की शिथिलता मानते हुए जीरादेई के थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद को निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष पर निर्देश देने के बाद भी सघन वाहन चेकिंग अभियान नहीं चलाने का आरोप लगा है.
केस टू :-
पैदल जा रहे युवक की गोली मार कर हत्या
दिनांक :19 सितंबर, समय : सुबह 9.30 बजे
स्थान: सीवान रेलवे स्टेशन के आंदर ढाले के समीप
शहर के आंदर रेलवे ढाले के समीप ओवरब्रिज के नीचे पैदल जा रहे एक युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक नगर थाने के निराला नगर का जितेंद्र सोनी उर्फ जरलहवा है.
भीड़ भरे इलाके में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. ये अपराधियों के दुस्साहस का प्रदर्शन है. हालांकि घटना का शिकार हुआ जरलहवा का एक दर्जन मामलों से जुड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. रुपये के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है.
खास बात है कि जीरादेई में पांच लाख रुपये लूट कर हत्या कर देने के मामले में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई. ऐसे में सीवान में गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई क्या होगी, इस पर लोगों में खूब चर्चा हो रही है.
दोनों घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लिया है
दोनों घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. लूट कर हत्या के मामले में जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा. वहीं, नगर थाने के आंदर ढाले के समीप हत्या के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. लापरवाह पुलिसकर्मियों पर आगे भी कार्रवाई होगी.
सौरभ कुमार साह, एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें