सीवान :बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों ने सोमवारको हाई अलर्ट के बावजूद दिन-दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवरब्रिज के पास की है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है और मृतक की पहचान कुख्यातजीतेंद्र सोनी उर्फ जरलाहवा के रूप में की गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
उधर, दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. हत्या की इस वारदात के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था. बताते चलें कि सिवान में आज हाई अलर्ट जारी है. बावजूद इसके सोमवार को हुई इस हत्या से पुलिस और प्रशासन पर बड़े सवाल उठ रहे हैं.
मालूम हो कि पिछले 48 घंटे के दौरान सीवान में दिनदहाड़े हुई हत्या की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले भी शनिवार को अपराधियों ने मोबाइल कंपनी के कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और पांच लाखरुपये कैश लूट लिये थे.
पांच लाख की लूट का मामला : जीरादेई के थानाध्यक्ष निलंबित
जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई मोड़ के समीप शनिवार को एक व्यक्ति की हत्या कर हुई पांच लाख की लूट की घटना के बाद थानाध्यक्ष पर गाज गिर गयी है. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र में लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने बताया कि घटना के दिन वाहन चेकिंग का आदेश देने के बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा वाहन चेकिंग नहीं की गयी. इसके परिणाम स्वरूप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया. एसपी ने बताया कि हत्या व लूट की घटना का पुलिस शीघ्र ही भंडाफोड़ करेगी.