सीवान : नगर थाने के दक्षिण टोला निवासी शमशीर कैफ उर्फ बंटी के घर कुर्की जब्ती के वारंट तामील होने के दूसरे दिन शनिवार की सुबह कैफ के परिजन व समर्थक पुलिस के विरोध में सड़क पर उतर आये. लोगों ने डीएवी कॉलेज मोड़ पर रोड पर अवरोध रख कर रोड को जाम कर दिया. उसके बाद रोड पर टायर जला कर पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. परिजनों व समर्थकों को आरोप था कि कैफ बंटी को पुलिस झूठे मुकदमे में फंसा रही है.
प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैफ को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने कई बार प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस व प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई.उसके बाद नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पहुंचे तथा लोगों से पहले बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास की, लेकिन जब लोग मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ कर जाम को हटाया. अपराह्न करीब तीन बजे पुलिस रोड का पूरी तरह से खाली कराने में सफल रही.