35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार राजदेव हत्याकांड : जांच के लिए CBI की टीम बिहार के लिए रवाना

नयी दिल्ली/सीवान : सीवानकेपत्रकार राजदेव रंजनहत्याकांड मामले की जांच के लिए आज सीबीआइ की टीम दिल्ली से बिहार के लिए रवाना हो गयी है. इससे पहले इसहत्याकांड में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइनेगुरुवारको अज्ञातलोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की कमान संभाल ली है. मालूम हो कि चार महीने पहले पत्रकार राजदेव रंजन की सीवान […]

नयी दिल्ली/सीवान : सीवानकेपत्रकार राजदेव रंजनहत्याकांड मामले की जांच के लिए आज सीबीआइ की टीम दिल्ली से बिहार के लिए रवाना हो गयी है. इससे पहले इसहत्याकांड में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइनेगुरुवारको अज्ञातलोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की कमान संभाल ली है. मालूम हो कि चार महीने पहले पत्रकार राजदेव रंजन की सीवान में हत्या कर दी थी. हत्या के कुछ ही दिन बाद बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआइ जांच की सिफारिश कर दी थी. हाल के दिनों तक मामले की छानबीन कर रही बिहार पुलिस की जांच के दायरे में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन थे.

आपको बता दें कि राजदेव हत्याकांड पिछले दिनों एक बार फिर उस वक्त चर्चा में आया जब जेल से रिहाई के बाद शहाबुद्दीन के साथ इस मामले में आरोपी मो. कैफ और मो. जावेद नाम के शख्स की तस्वीर मीडिया में आयीं. कैफ और जावेद पत्रकार हत्याकांड में संदिग्ध हैं और पुलिस को उनकी तलाश है.

जल्द जांच शुरू करेगा सीबीआइ
राजदेव रंजन हत्या कांड के जांच की सीबीआइ को हरी झंडी मिलते ही घटना से जुड़े संदिग्धों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन का मानना है कि जल्द ही सीबीआइ टीम सीवान पहुंचेगी. इसको लेकर स्थानीय पुलिस भी अपनी तैयारी में जुट गयी है. पत्रकार राजदेव रंजन हत्या कांड के चार माह बाद एक बार फिर सीबीआइ को जांच प्रक्रिया शुरू करने के आदेश के बाद चर्चा तेज हो गयी है.

13 मई काेहुई थी हत्या
13 मई को नगर थाने के रेलवे स्टेशन रोड पर फलमंडी के समीप बदमाशों ने पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के दो दिन बाद ही पत्रकार के परिजनों की मांग पर राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी. इसके बाद से जांच का मामला केंद्र सरकार के पास लटका हुआ था. सीबीआइ की जांच नहीं शुरू होने से नाराज पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने दिल्ली जाकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से गुहार लगायी. यहीं तक नहीं गृह मंत्री से मिलने के बाद भी तत्काल कोई उम्मीद नजर नहीं आने पर आशा रंजन ने अब दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन करने की चेतावनी दी थी. इस बीच माना जा रहा है कि जेल से पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बाहर निकलने के बाद बदले राजनीतिक माहौल व आशा रंजन के दबाव के बाद केंद्र सरकार ने आनन-फानन में एक दिन पूर्व जांच की कार्रवाई शुरू करने के लिए सीबीआइ को निर्देश जारी कर दिया.

नगर थाना के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि जल्द ही सीबीआइ टीम के आने पर हत्याकांड से संबंधित मुकदमा व चार्ज शीट रिपोर्ट समेत अन्य कागजात उसके हवाले कर दिये जायेंगे. यह माना जा रहा है कि टीम के यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले पुलिस से अभिलेख लेने के बाद घटनास्थल का मुआयना करेगी. इसके बाद पीड़ित परिवार से मिलेगी. ये सब सीबीआइ के प्रारंभिक जांच का हिस्सा होगा.

लड्डन ने कहा था, साहब मुंह मत खोलवाइये
राजदेव रंजन हत्याकांड में जांच के दौरान साजिशकर्ता के रूप में नगर थाने के रामनगर निवासी लड्डन मियां का नाम आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद रिमांड पर लेकर पुलिस के पूछताछ के दौरान भी उसे कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा था. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान लड्डन ने कहा था कि साहब मुंह मत खोलवाइये. अपने परिवार की जान का खतरा होने का हवाला देते हुए यह बात कही. उसके इस बात का पुलिस मायने निकालने में लगी रही. कोर्ट से नार्को टेस्ट कराने की अनुमति लेने की कोशिश में भी पुलिस कामयाब नहीं हो सकी. इसके कारण साजिशकर्ता के हत्या करने के मकसद पर से आज तक परदा नहीं उठ सका है. अब सीबीआइ के जांच शुरू करने के बाद राज पर से जल्द ही परदा उठने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें