रघुनाथपुर : मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत अपग्रेडेड उच्च विद्यालय करसर मे जब ये सूचना मिली कि छात्राओं को नही ले जाया जायेगा, तो छात्राओं के अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया. वे एचएम को हटाने की मांग करने लगे़ मामला कुछ ऐसा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत विद्यालय के 90 छात्र व 90 छात्राओं के नाम का चयन हो चुका था. पर विद्यालय में किसी शिक्षिका के नहीं जाने के कारण छात्राओं का जाने को प्लान कैंसिल कर दिया गया़
इस बात की सूचना जैसे ही अभिभावकों को लगी विद्यालय मे आकर हंगामा करने लगे व उनका आरोप था कि जब विद्यालय में कोई शिक्षिका नहीं है, तो मध्य विद्यालय की किसी शिक्षिका को क्यों नही भेजा गया़ लोगों का हंगामा देख एचएम जगरनाथ हरिजन वंहा से हट गये व बीइओ को सूचना दी़ बीइओ ने विद्यालय पहुंच लोगों को समझाने की कोशिश की पर लोग नहीं माने तो बीइओ योगेद्र प्रसाद ने थाना प्रभारी को फोन कर दिया़ तब जाके मौके पर थानाप्रभारी सरोज कुमार विद्यालय पहुंच बस को रात के आठ बजे रवाना कराया जबकि शनिवार को विद्यालय की जांच करने बीइओ श्री प्रसाद पहुंचे तो विद्यालय 12 बजे ही बंद कर दिया गया था.
श्री प्रसाद ने बातया कि एचएम की लापारवाही है, कार्रवाई की जायेगी.