Advertisement
बदलेगी मोहल्ले की सड़कों की सूरत
सीवान . नगर की सूरत अब मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत बदलेगी. मुहल्ले में टूटे-फूटी सड़कों व नालियों का निर्माण इस योजना के तहत कराया जायेगा. मुख्यमंत्री शहरी नाली, गली, पक्की करण निश्चय योजना के तहत 636 गलियों को नगर पर्षद ने वार्ड सभा द्वारा चिह्नित किया है. 38 वार्डों में तीन लाख […]
सीवान . नगर की सूरत अब मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत बदलेगी. मुहल्ले में टूटे-फूटी सड़कों व नालियों का निर्माण इस योजना के तहत कराया जायेगा. मुख्यमंत्री शहरी नाली, गली, पक्की करण निश्चय योजना के तहत 636 गलियों को नगर पर्षद ने वार्ड सभा द्वारा चिह्नित किया है. 38 वार्डों में तीन लाख 62 हजार 655 फुट लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. जिस पर लगभग 13116.00 लाख रुपये खर्च होंगे. जिससे एक लाख 42 हजार 221 परिवारों को लाभ मिलेगा.
शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में तीन योजना नाली गली व पक्की करण, हर घर शौचालय, हर घर पेय जल के तहत नगर पर्षद द्वारा कार्य कराया जाना है. इसको लेकर 38 वार्डों में वार्ड सभा का आयोजन अलग- अलग तिथियों में किया गया. सभी वार्डों में करायी गयी सभा के दौरान लोगों से कार्य लिये गये. इसके बाद तैयार रिपोर्ट को विभाग ने शासन के पास भेजी है. उम्मीद है कि जल्द ही सड़क व नलियों का कार्य शुरू हो जायेगा. इस निर्माण में सबसे अधिक वार्ड नंबर 17 में 47 व सबसे कम वार्ड नंबर 22 में दो गलियों का चिह्नित किया गया है.
क्या कहते है अधिकारी
सभी घरों तक पक्की सड़क पहुंचाने के लिए नगर पर्षद दृढ़ संकल्पित है. इस योजना के तहत सभी सड़कों को बना दिया जायेगा. जल्द ही कार्य शुरू होगा.
आरके लाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement