23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन बाद उत्पाद विभाग के कर्मी लौटे काम पर

सीवान : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये उत्पाद विभाग के अधिकारी व कर्मी पांच दिनों बाद गुरुवार से काम पर लौट गये. गुरुवार की दोपहर पटना में हुई मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद हुए निर्णय के बाद ये लोग काम पर लौटे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री ने सार्थक पहल की बातें कहीं हैं. काम पर […]

सीवान : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये उत्पाद विभाग के अधिकारी व कर्मी पांच दिनों बाद गुरुवार से काम पर लौट गये. गुरुवार की दोपहर पटना में हुई मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद हुए निर्णय के बाद ये लोग काम पर लौटे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री ने सार्थक पहल की बातें कहीं हैं. काम पर लौटने के बाद उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टरों की टीम ने यूपी सीमा के गुठनी थाना क्षेत्र के मेहरौना पुल के समीप जांच के दौरान छह लोगों को शराब पीने व लेकर आने के दौरान पकड़ा गया, जिन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. इस हड़ताल में उत्पाद अधीक्षक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मी गये थे.
पांच दिनों तक जिले में कहीं भी उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी नहीं की गयी. गुरुवार की शाम हुए कार्रवाई में असांव थाने के महमदपुर के छोटे सिंह, संजय सिंह, गुठनी थाना के सखीचंद्र कुमार, दरौली के टड़वा परसिया के बलींद्र सिंह, मुस्कीम अंसारी व खोर के राकेश यादव को राकेश यादव को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें